दुनिया हैं जिन्दा दिलवालों : प्रीती शर्मा


हमारे भारतवर्ष में प्रतिभाओं की कमी नही हैं। आज हम ऐसी ही उभरती प्रतिभा के बारे में बता रहे हैं। जिन्हें हाल ही में राजधानी दिल्ली में "मिसेज इंडिया - सी इज इंडिया आईकोनिक 2018" का खिताब जीता। खिताब और क्राउन फेमस एक्ट्रेस संगीता बिजलानी द्वारा प्राप्त हुआ। प्रीती शर्मा उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की रहने वाली हैं। प्रीती शर्मा बैंक में कार्यरत हैं, प्रतिभा के चलते यहाँ तक पहुँची प्रीती मानती हैं कि नियमित नौकरी के साथ साथ अगर आप चाहें तो अपनी ख्वाहिश को भी पूरा कर सकते हैं। कहते हैं कि जुनून और दृण शक्ति से कुछ भी असंभव नही हैं। प्रीती का बचपन से ही मॉडलिंग, डांसिंग, सोशल वर्क, एक्टिंग करने का सपना रहा हैं। इनको हाल ही में दिसंबर 2018 में 'एफएनएक्स' ग्लैमरस लाइफ स्टाइल अवार्ड 2018 में गेस्ट आॅफ हॉनर आमंत्रित किया गया और सम्मानित किया गया।






प्रीती शर्मा को एलीट वीमेन एचीवर अवार्ड 2018, उत्तर प्रदेश आइडियल अवार्ड 2019 और शुभांजली महोत्सव में आल इंडिया वीमेन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा कलारत्नम सम्मान प्राप्त हुए हैं। प्रीति ने लखनऊ फैशन वीक में शो स्टॉपर वाक भी की हैं। प्रीती शर्मा विचार संग्रह परिवार से जुड़ी हैं और वाईस प्रेजिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। इस परिवार का सिर्फ एक उद्देश्य हैं कि परिवार के सभी सदस्य मिलकर समाज के जरूरत मंद लोगो की सेवा करें। प्रीती मानती हैं की जिंदगी एक बार ही मिली हैं और जो करना हैं यही करना है। प्रीती शर्मा अपने बड़े भाई द्वारा लिखित पंक्तियों से हमेशा प्रोत्साहित होती हैं जो कि इस प्रकार हैं :-



"दुनिया हैं जिन्दा दिलों की,
पल पल मरने वालों की नही,
मिलती हैं दोबारा जिन्दगी
चलने वालों को
रुककर ठहर जाने वालों को नही।
कहते हैं उम्मीद पर टिकी हैं
दुनिया फिर भी भरोसा हैं
अगली बहारे आयेगी और
हमारी ख्वाहिशें जरूर पूरी हो जायेगी।"



प्रीती इन सब सफलताओं का श्रेय अपने परिवार को देती है।