नींद अगर चाहिए मस्त


हम सभी की इच्छा होती है कि रात को नींद अच्छी लें नहीं तो सुबह आप फ्रेश फील नहीं करते और दिन थकान में बीतता है। आपको रोज रात को मीठी नींद आए, तो इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखें।

स्लीप एनवायरमेंट :-
यदि आप चाहते हैं कि आपको रात में नींद अच्छी आए तो यह बहुत कुछ आपके सोने से पहले के रूटीन पर निर्भर करता है। जब आप सोने जाएं तो उससे एक घंटा पहले टीवी, लैपटॉप और मोबाइल बंद कर दें। कुछ लोग सोने से पहले किताब या न्यूजपेपर पढ़ना पसंद करते हैं, यह ठीक नहीं है। ऐसा आप न करें। इससे आपका दिमाग रिलैक्स रहेगा। कई लोग सुबह की बजाय रात में वर्कआउट करना पसंद करते हैं जबकि देर रात में एक्सरसाइज व मेडिटेशन से बचना चाहिए।

यह करें :-
अगर आपको किसी बात की टेंशन हैं और सोने की कोशिश करते हैं तो आप वही बातें बार-बार सोचते हैं। इससे आपको नींद नहीं आ पाती है। ऐसे में अपने पास एक नोटपैड रखें और जब किसी बात को लेकर परेशान हों तो सारी परेशानी उस पर लिख डालें। सोने से पहले हल्के गुनगुने पानी से नहा लें। इससे आपको अच्छी नींद आएगी। एक रिसर्च के अनुसार आप लेवेंडर आयल की कुछ बूंदें अपनी आंखों पर डालते हैं तो रात में आपको नींद अच्छी आती हैं।

यह न करें :-
रात के खाने में आप क्या खाते या पीते हैं, इसका असर भी आपकी नींद पर पड़ता है। आप रात को हैवी खाने की जगह हल्का फुल्का खाना ही लें। रात में चाय या काफी लेते हैं तो इन्हें अवॉइड करें या सोने से दो-तीन घण्टे पहले लें।
जो लोग रात को अल्कोहल लेते हैं, उन्हें भी ठीक से नींद नहीं आती। आपको रात में डिं्रक करने की आदत है, तो एक या दो पैग ही लें। अगर आप रात को प्रॉपर नींद लेते हैं तो आप फिट व हैल्दी भी रहते हैं।

नींद आएगी मस्त :-
एक शोध से पता चला है कि आप खाने में ट्रिप्टोफैन लेते हैं तो आपको रात में अच्छी नींद आती है। नट्स, बीन्स, फिश, चीज व अण्डे में सबसे ज्यादा ट्रिप्टोफैन होता है। आप सोने से दो घंटे पहले डाइट में कार्बोहाइड्रेट लेते हैं तो भी नींद अच्छी आती है।
रात के खाने में पास्ता, ब्राउन राइस, स्वीट पोटैटो व वाइट पोटैटो लें। अपनी डाइट में वह फूड भी लें जिसमें सैरोटिन शामिल हो। आप टर्की स्लाइस, एक गिलास दूध व केला वगैरह ले सकते हैं।