फ्लर्ट के जाल से यों पीछा छुडाएं


किसी स्त्री के रूप यौवन व सौन्दर्य की घटिया मानसिकता से तारीफ करना फ्लर्ट करना कहलाता है जैसे-’आप बड़ी सुन्दर हैं भाभीजी, ये आपकी आंखें बहुत खूबसूरत हैं। जी चाहता है बस आपको देखता ही रहूं।‘


कहना न होगा स्त्री के रूप यौवन की सराहना करने वाले पुरूष अशिष्टता के साथ पेश आते हैं। परिपक्व पत्नियां ऐसी सराहना से कतई प्रभावित नहीं होती।


अक्सर फ्लर्टिंग के ऐसे मौकों पर युवा लड़कियां शर्म संकोच से कुछ कह नहीं पाती। कुछ लड़कियां अपने रूप यौवन और सुन्दरता की प्रशंसा से पुलकित हो उठती हैं और प्रायः अपरिपक्व विचारों तथा भावनाओं में आकर बहक जाती हैं।


वैसे तो स्वस्थ एवं सुरूचिपूर्ण ढंग में किसी की सुन्दरता, गुण या व्यक्तित्व की सराहना करना अच्छी प्रवृत्ति है। जब युवक युवतियों के सम्पर्क में आते हैं तो स्वभावतः दोनों एक दूसरे की अच्छाइयों-बुराइयों के बारे में बातें करते हैं लेकिन जहां अस्वस्थ प्रवृत्ति एवं बुरी आदतें होती हैं, वहां शोख और मनचले किस्म के युवक गलत ढंग से लड़कियों से बात करने से बाज नहीं आते।



प्रायः फ्लर्ट करने को अधिक गंभीरता से नहीं लिया जाता लेकिन गंभीर परिस्थितियों में फ्लर्ट करने की घटिया मानसिकता पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है क्योंकि फ्लर्ट करने की अधिकांश घटनाएं गंभीर परिणाम में परिवर्तित होती हैं। मानसिक विकृतियों और सेक्स संबंधी कमजोरियों से ग्रस्त युवक या युवती फ्लर्ट करते-करते शारीरिक संबंधों की सीमा लांघ जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में युवा लड़कियों को अत्यन्त सावधानी और संयम से काम लेना चाहिए।


युवा लड़कियों को फ्लर्ट करने वालों की कमीनी हरकतों से भ्रमित न होकर असलियत को पहचानना चाहिए ताकि उन्हें जीवन में पछताना न पड़े।


आवश्यकता इस बात की है कि इश्कबाज युवकों की बेहूदा हरकतों, मजाकों, कामुक संकेतों, भाव-भंगिमाओं को किसी भी समय नजरअंदाज न किया जाए बल्कि उनका कड़े रूप में विरोध करना चाहिए।


यदि कोई जरूरत से ज्यादा रूप सौन्दर्य की तारीफ करता है तो उसकी वास्तविक मानसिकता का अन्दाज लगाकर फौरन जवाब देना चाहिए। प्रायः एक या दो बार में समझ में आ जाता है और यहीं फ्लर्ट करने वाले की असलियत का अंदाजा लग जाता है। वैसे फ्लर्ट केवल पुरूष ही नहीं कुछ चंचल स्त्रियां भी करती हैं। वे भी नौजवान, हैण्डसम लोगों के व्यक्तित्व से प्रभावित होकर उनकी तारीफ करने लगती हैं। इसलिए ऐसे युवक-युवतियों से सावधान रहें, जो आपकी तारीफ की आड़ में अपना जाल फैलाने की कोशिश करते हैं।