टैटू बनवाकर दिखें फैशनेबल


कुछ अर्से से शरीर पर टैटू बनवाने का चलन काफी पाॅपुलर हो रहा है। यदि आप डिफरेंट लुक पाने के लिए कुछ नया करना चाहती हैं तो टैटू है भी बेहतर आॅप्शन। वैसे हमारे यहां परम्परागत मेहन्दी हाथ व पैरों पर डिजाइन बनवाने का रिवाज रहा है। अब लोग भीड़ से अलग दिखने की खातिर मेकअप के नए-नए तरीके तलाशने लगे हैं। टैटू भी उन्हीं में से एक है। टैटू मेहन्दी की तरह हाथ या पैरों तक सीमित नहीं है बल्कि इसे आप शरीर की किसी भी हिस्से में बनवा सकती हैं, कमर, गर्दन, पीठ, बाजू, टांगों और पेट यानी कहीं भी।


यह मल्टीकलर होता है। दो से लेकर सात कलर्स तक का इस्तेमाल टैटू बनवाने में किया जाता है। टैटू दो तरह से बनवाए जा सकते हैं। टेम्परेरी और परमानेंट। टेम्परेरी सिर्फ 20 दिन टिकता है। इसे मेहन्दी के जैसे कोन में कलर भरकर बनाया जाता है। कोन की नोक नुकीली होती है। इसका फायदा यह होता है कि यदि आपने पहले कोई डिजाइन बनवाया होगा तो उसके मिटने के बाद कोई और दूसरा डिजाइन बनवा सकते हैं। हर महीने डिफरेंट डिजाइन के साथ आप स्मार्ट और फैशनेबल लगेंगी।


अब बात करते हैं परमानेंट टैटू की। इन दिनों यह ज्यादातर लोगों की पसन्द में शामिल है। इसका फायदा यह है कि एक बार बन गया तो फिर बन गया। यहां यह बता दें कि परमानेंट टैटू कोन की बजाए मशीन से बनाए जाते हैं। मशीन चलते समय मीडियम दर्द का अहसास होता है। इसे बनवाने में लगभग आधा से एक घंटे का वक्त लग जाता है। परमानेंट टैटू बनवाने के इच्छुक खासकर वही लोग होते हैं जो इसे मेकअप का एक अहम पार्ट मानते हैं। विदेशी महिलाओं के शरीर पर भी आपको अक्सर परमानेंट टैटू गुदा दिख जाएगा।


टैटू चाहे जो भी, परमानेंट या टेम्परेरी, इसके डिजाइन अट्रेक्टिव, फनी और रोचक होते हैं। डेªगन, सांप, शेर व बिच्छू जैसे सिहरन पैदा करने वाले डिजाइन यंगस्टर के बीच खूब पसन्द किए जा रहे हैं। यदि आप 40 प्लस के हैं और शरीर पर टैटू बनवाने के इच्छुक हैं तो फ्लावर, लीव, डाॅल या बेबी जैसे सदाबहार डिजाइन चुनें।


याद रहे टैटू हमेशा एक्सपर्ट से ही बनवाएं वरना लेने के देने पड़ सकते हैं। ऐसा टैटू पार्लर ढूँढ़ें जहां डिफरेंट डिजाइन के साथ ब्राॅन्डेड कलर्स भी मिल जाएं।