भारतीय ब्यूटी रश्मि राय रहीं मिसेज इंडिया यूके क्लासिक की थर्ड रनरअप


गत 14 अप्रैल को लंदन के हिल्टन होटल टॉवर ब्रिज में आयोजित मिसेज इंडिया यूके पैजेंट ग्रांड फाइनल में देश विदेश से खूबसूरत 30 प्रतिभागियों इस पैजेंट में भाग लेना था मगर 2 प्रतिभागी नहीं आ पाये जिसके वजह से मात्र 28 फाइनेलिस्ट ब्यूटियों ने ही भाग लिया।
 मिसेज इंडिया यूके पैजेंट ग्रांड फाइनल में आयीं सभी महिलायें सुंदर और आत्मविश्वास से परिपूर्ण नजर आ रही थीं एक से बढ़कर ब्यूटी नजर आ रही थी। 13 अप्रैल को कई जजों के साथ इंटरव्यू के दो कठिन दौरों से प्रतिभागियों को गुजारा गया जोकि प्री-फिनाले था। 14 अप्रैल को फाइनल स्टेज पर जजों द्वारा फाइनल हुआ। मिसेज इंडिया यूके क्लासिक की थर्ड रनरअप रहीं रश्मि राय। जिन्हें साथ ही साथ गोल्ड सब टाइटल से सभी सम्मानित किया गया, जिसमें उन्हें मोर बनी ड्रेस को बेस्ट नेशनल कॉस्टयूम अवार्ड भी दिया गया। सिल्वर सब टाइटल मिसेज इंडिया यूके पापुलर 2019 के सम्मान से नवाजा गया।  मिसेज इंडिया यूके क्लासिक की थर्ड रनरअप रहीं रश्मि राय जोकि स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग में रहती हैं। बहुत जल्द ही अगले अंतर्राष्टÑीय स्तर पर जायेंगी और अपने टैलैंट की दम पर वहां पर मुकाम हासिल करेंगी।



रश्मि राय का मानना है कि महिलायें हर प्रकार से एक योद्धा होती हैं क्योंकि वे अपने जीवन की हर स्थिति को सकारात्मक दृष्टिकोण से संभालती हैं चाहे वे परिस्थितियाँ कैसी भी रही हों। रश्मि राय को चारों ओर शांति और खुशी फैलाना पसंद हैं जहां भी ये जाती हैं चारों तरफ खुशी का माहौल बना देती हैं। इन्हें भारतीय संस्कृति, परंपरा और रीतिरिवाज बहुत पसंद हैं।