स्टेप टू स्टेप एंटरटेंनमेंट द्वारा शानदार फैशन शौ का आयोजन

देश की राजधानी दिल्ली में स्टेप टू स्टेप एंटरटेनमेंट द्वारा एक शानदार फैशन शो का आयोजन किया गया। पश्चिम विहार स्थित अप्सरा ग्रैंड बैंकट हॉल मे शानदार माहौल के साथ मॉडल आॅफ द सिटी टाइटल से इस फैशन शो में देश के अनेकों मेल फीमेल मॉडल्स ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के आयोजक सागर सिन्हा और मिस चेरी ने बताया कि इस बार सबसे खास बात यह रही कि इस शो में थर्ड जेंडर के एलजीबीटी  ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिग बॉस और रोडीज के विनर आशुतोष कौशिक विशेष रूप से उपस्थित थे। इसके साथ साथ जूरी मेंबर में नूपुर गौतम, कविता अरोड़ा, अंजुमन बंसल, संजीव नागर, उपसंपादक अनिल अरोड़ा, रेनु लूथरा, पंकज जैसवानी, पूजा दहिया धनकड़, रीतू ए भाटिया आदि मौजूद थे।





इस फैशन शो की ट्रॉफी G4u एंटरटेनमेंट के अशोक मनवानी द्वारा प्रदान की गई थी। देर रात तक चले इस रंगारंग फैशन शो में नन्हे बच्चों ने अपनी उपस्थिति से सबका मन मोह लिया। इस कैटेगरी में विजेता के रूप में सानवी जबकि फर्स्ट रनर के रूप में वेनिका और सेकंड रनर के रूप में जान ने सभी का मन मोह लिया।




स्टेप टू स्टेप एंटरटेनमेंट के डायरेक्टर सागर सिन्हा और चेरी ने बताया कि फैशन शो में अनेकों टाइटल भी प्रदान किए गए। जिसमें क्यूटीपाई समाया, बेस्ट वाक ईशान, ड्रामेबाज साक्षी, बेस्ट स्माइल जॉन, बेस्ट हेयर वेनिका के नाम रहा। जबकि मिस्टर मॉडल आॅफ द सिटी 2019 के विजेता के रूप में हिमांशु ने सबकी तालियां भरपूर बटोरी। इसमें फर्स्ट रनर अप सचिन और सेकंड रनर अप वरुण बने। मिसिस मॉडल आॅफ द सिटी 2019 की विजेता तवलीन बनी। फर्स्ट रनर अप बबली कौशिक और सेकंड रनर अप का खिताब मनीषा ने अपने नाम किया। मॉडल आॅफ दा सिटी 2019 मिस की विजेता स्मृति बनी जबकि फर्स्ट रनर अप के लिए हर्षिता और सेकंड रनर अप के लिए ज्योति का नाम चुना गया। स्टेप टू स्टेप एंटरटेनमेंट इससे पहले भी मॉडल आॅफ द सिटी 2018 का आयोजन सफलतापूर्वक कर चुका है। फैशन शो की दुनिया में मॉडल आॅफ द सिटी अपनी पहचान स्थापित करता जा रहा है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से कई मॉडल्स अब बॉलीवुड की तरफ कदम बढ़ा चुके हैं।