कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना : पूनम गौतम



फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में नये नये चेहरों का आगमन हो रहा है ऐसा ही चेहरा जो धीरे धीरे सफलता की ओर बढ़ता जा रहा है और अपनी पहचान बना रहा है ऐसे ही खास चेहरे को अपने पाठकों के सक्षम लेकर आयें हैं आपकी सेहत के संपादक तरूण कुमार निमेष। हम अपने पाठकों को रूबरू करवा रहे हैं बहुत ही युवा मॉडल पूनम गौतम से उनसे जानेंगे की उन्होंने यहां तक का सफर कैसे तय किया और आगे उनकी क्या प्लानिंग है। लम्बी बातचीत में से कुछ खास सारांश हम अपने पाठकों के सक्षम रख रहे हैं :-

पूनम जी सबसे पहले आपसे हमारा सवाल है कि आपने अपने कैरियर की शुरूआत कहां से की?
मैंने अपने करियर की शुरूआत कॉलेज टाइम से की, स्नातन के द्वितीय वर्ष में मैं देखती थी कि लोग अपने वीडियो बना रहे हैं और वीडियो से ही इतना पोपुलर हों रहे हैं, फिर मैंने भी अपने फोन में एक एप इंस्टॉल किया और इंस्टॉल करके छोड़ दिया। शर्म आती थी सबके सामने बनाने में। फिर एक दिन सब सो रहे थे। मैंने जल्दी से एक वीडियो बनाई और पॉस्ट कर दी लिप्सिंग मैंच नहीं हुए थे, थोड़ी सी गड़बड़ हुई अगर दोबारा बनाती तो बहन देख लेती और मजाक बनाती इसलिए जैसी बनी जल्दी से पोस्ट कर दिया। ज्यादा अच्छी तो नहीं बनीं मगर रिस्पांस अच्छा मिला। उसके बाद मैंने अपने वहाटसअप पर स्टेटस लगा दिया, मेरे एक फ्रेंड का फोन आया कि क्या बात है लड़की छा रही है और लोगों ने सलाह दी कि तुम अगर एक्टिंग लाइन में जाओगी तो सच में बहुत अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हो, तुम पोपूलर हों सकती हो। मैंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया उनकी बातों पर, लेकिन कहीं न कहीं उनकी बात मेरे दिमाग में घूम रहीं थीं कि वो सही कह रहे हैं, मैं अपनी वीडियो बनाने लग गयी और फिर धीरे-धीरे मेरी एक्टिंग में इम्प्रूवमेंट आने लगा।





पूनम जी आपकी प्राथमिक शिक्षा कहां से हुई और आपने किस मोड़ पर अपने जीवन का लक्ष्य तय किया?
मेरी प्राथमिक शिक्षा श्री हरि कृपा पब्लिक स्कूल से हुई और मैंने अपने लक्ष्य की शुरूआत गिलमबड से की थी।



पूनम जी आपकी सफलता और आज आप जिस मुकाम पर हैं उसने पाने के लिए आपने क्या किया और उसमें मुख्य भूमिका किसकी रही?
सच बताऊं तो मैंने इसे पाने के लिए सबसे पहले तो अपना मोटापा कम किया, जिम ज्वाइन किया, डाइट शुरू की और अपने आपको फिट करने की कोशिश की। जीवन में अभी तो बहुत संघर्ष करना है, मुझे नींद नहीं आती, मुझे मेरा लक्ष्य दिखाई देता है। हमेशा लक्ष्य मेरे दिमाग में रहता है। इसे पाने में मुख्य भूमिका मेरी मम्मी और बड़ी बहन रमा की रहीं हैं। दोनों ही मुझे बहुत प्रोत्साहित करती रहती हैं।



पूनम गौतम जी आज आप जिस मुकाम पर हैं और आज लोग आपको जानते हैं यह देख कर आपको कैसा महसूस होता है?
मुझे बहुत अच्छा लगता है लेकिन अभी कहाँ ज्यादा लोग जानते हैं। मेरे लिए अभी मेरा लक्ष्य और मुकाम अभी दोनों ही अधूरे हैं। मैं कभी हार नहीं मानूंगी, मुझे अभी अपना ज्यादा नेम फेम करना है। एक्टिंग लाइन में लाइक एज बॉलीवुड स्टार।




 हिमाशी जी आपने दिन रात जिस सपने को पाने के लिए मेहनत की, क्या अभी वह सपना अधूरा है?
बिल्कुल अभी तो सब अधूरा है।



आपको आपके परिवार से सबसे ज्यादा सपोर्ट और सहयोग किनसे मिला?
मुझे सबसे ज्यादा सपोर्ट मेरी मम्मी और मेरी बड़ी बहन रमा से ही मिला यदि ये दोनों मुझे सपोर्ट नहीं करती तो शायद ही मै इस मुकाम को भी हासिल  नहीं कर पाती।




आपको अभी तक कौन-कौन से सम्मानों से  सम्मानित किया जा चुका है?
21वें डिस्ट्रिक्ट चैम्पियनशिप, बल्लवगढ के गांध भवन में 10वीं बार आयोजित अक्टुबर 2007,  गॉरमेट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल। 12 जनवरी 2009 में गोल्ड मेडलिस्ट एंड डिक्सनरी, केयर प्रॉमिस वैलफेयर सोसायटी, मैं अपने गॉरमेंट खेरी गुजरान कॉलेज की तरफ से एक कॉम्पीटिशन में गईं। महाराजा अग्रसेन जयंती सेलीब्रेट, नवरंग: कल्चर फेस्ट। पैराडाइज फॉक डांस शोलो फिमेल पैजेंट बाए अग्रवाल कॉलेज बल्लवगढ।  मेगा मॉडल हंट मिस्टर एंड मिस दिल्ली एनसीआर 2019 में टोप 10 फाइनलिस्ट विनर परफेक्ट स्मिमाईल फिमेल और आगे का सफर अभी जारी है।




आपके जीवन के रोल मॉडल कौन है तथा आप किस फिल्म स्टार की तरह बनना चाहती हैं?
मेरी रोल माडल हमेशा से ही हेमा मालिनी है और रहेंगी, मैं हमेशा से ही उन्हीं की तरह बनना चाहती हूं।


पूनम जी आप स्वयं यंग पीढ़ी से हो और युवाओं को कोई संदेश देना चाहेंगी।
उम्मीद ना छोड़ें और हिम्मत नहीं हारे, और लोगों की बातों को ना सुनते हुये,  उनकी बेकार की बातों को इग्नौर करते हुए अपने काम में फोकस करें और हार्ड वर्क लगातार जारी रखें। मुझे बचपन में सुना एक गाना याद आ रहा है..... कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना।